How to do Ledger Creation?

Ledger Creation

Chart/List of Accounts

वो students जो commerce background से belong नही करते है ऐसे students को हमेशा Tally में किसी भी transactions की entry को करते समय इन विषयों पर हमेशा confusion होता है –

  • कौन सा Ledger किस Group में बनेगा?
  • हमे किस group में ledgers को बनाना चाहिए?
  • कौन सा Account debit होगा और कौन सा Account credit होगा?

और ऐसा doubt या confusion हर एक students के साथ होता है। जब भी आप टैली सीखते है, खास तौर पर अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आती है तो आज के ये आर्टिकल आपके लिए बहुत खास है | आज के इस अर्टिकल में आप समझेंगे कि Tally me Chart of Accounts क्या है?

Chart of Accounts

Ledger Creation

किस ledger को आप कौन से particular group में रखेंगे यह आप Chart of Account की मदद से पहचान सकते है कि, और साथ ही साथ आप ये भी जान पाएंगे कि किस एकाउंट को डेबिट करे और किसको क्रेडिट करे।

कभी कभी ऐसा होता है कि हमको ये समझ मे नही आता है जब भी हम ledgers को बनाते है उस ledgers को हम किस group या subgroup में रखे ऐसे में chart of accounts आपके बहुत ज्यादा काम आएगा |

इसकी मदद से आप ये समझ सकेंगे कि आप किस ledger को कौन से group में डाले, क्योंकि अगर आपने ledger create करते समय group का selection गलत कर दिया तो उस ledger का effect आपकी Balance sheet में उल्टा पड़ेगा इसलिए जब भी आप ledger बनाये आप उस ledger का group सही select करे।

Tally में हर एक ledger के लिए एक Particular Group Define किया गया है जिसके आधार पर टैली  software काम करता है | मान लिजिये आपने खर्चे से related ledger बनाया और उसको आपने किसी गलत group यानी tax के groups (Duties and Taxes) में डाल दिया तो पूरी entry आपकी गलत हो जाएगी इसलिए टैली में हर एक ledger का अपना एक निर्धारित groups पहले से ही बनाया गया है।

Group Selection

Tally में Ledger बनाते समय सही group का selection कैसे करे?

आइये जाने।

शुरुआत में जब ledger बनायेगे तो उसे अक्सर गलत group में डाल देते है | मगर किस ledger कि entry किस group में होगी यह समझने के लिए हम निचे एक चार्ट ऑफ अकाउंट दे रहे है जिससे आपको यह समझने में आसानी हो और जिसकी मदद से आपको ledgers बनाने में problem नही आएगी।

जैसे जैसे आप tally में practice करेगे, वैसे वैसे आप ये अच्छी तरह समझ जायेंगे कि किस ledgers को कौन से groups में रखना है |

List of Accounts

List of Accounts screen इस प्रकार दिखाई देता है |

Tally.ERP9 में 28 पहले से बना हुआ Groups होता है जिनमे से 15 Primary Groups और 13

Sub-Groups होते है | इन groups का प्रयोग किसी भी व्यवसाय में बहुत ज्यादा किया जाता है|

इन 15 predefined primary groups में से 9 Groups को Balance Sheet के लिए और बाकि 6 groups को Profit & Loss A/c के लिए रखा गया है  | Primary groups के अंदर जरुरत के अनुसार Sub-Groups बनाये जा सकते है |

 

Chart of Accounts के फायदे कुछ इस तरह से है।

  1. अगर आप commerce के student नही है और टैली को सीखना चाहते है तो आप इस chart  की मदद से tally के basics को सीख सकते|
  2. अक्सर हर एक student को tally में किस accounts को debit करना है किसको credit करना है इसमें हमेशा परेशानी होती है, मगर chart of accounts की मदद से आप इस प्रॉब्लम को आसानी से solve कर सकते है।
  3. Accounting के basics को आप इस files की मदद से समझ सकते है जिससे आपको ledgers creations और groups selection में आसानी होगी और आप टैली को और भी बेहतर तरिके से सीख सकेंगे।

इस Group List से आपको यह अच्छी तरह समझ में आ जायेगा कि कौन से Ledger को, किस Group के Under मे बनाना है, इसको ध्यान से पढे और समझे – 

Freight Outward Indirect Expenses
Shop Exp Indirect Expenses
Shop Rent Indirect Expenses
Salary Indirect Expenses
Rent Indirect Expenses
Petrol Exp Indirect Expenses
Postage & Telegram Indirect Expenses
Packing Exp Indirect Expenses
Office Expenses Indirect Expenses
Miscellaneous Expenses Indirect Expenses
Motorcycle Repair Indirect Expenses
Godown Rent Indirect Expenses
Fuel & Power Of Factory Direct Expenses
Gas & Water Direct Expenses
Direct Expenses Direct Expenses
Manufacturing Expenses Direct Expenses
Direct Expenses Direct Expenses
Oil Direct Expenses
Power & Fuel Direct Expenses
Production Wages Direct Expenses
Direct Expenses Direct Expenses
Rent on Purchase Direct Expenses
Income on Assets Indirect incomes
Income on Investment Indirect incomes
Insurance Claim Indirect incomes
Miscellaneous Incomes Indirect incomes
Interest On Drawing Indirect Incomes
Interest Received Indirect incomes
Rent Received Indirect incomes
Repair Charges Received Indirect incomes
Income Tax Capital Account
LIC Premium (Dr) Capital Account
LIC Refund (Cr) Capital Account
Life Insurance Capital Account
Personal Exp Capital Account
Investment On Gov Bond Investment
Investment Investment
Loan & Building Fixed assets
Lease Hold Building Fixed assets
Goodwill  Fixed Assets
Horse & Cars Fixed Assets
Machine & Tools Fixed assets
Machine Repair Fixed assets
Motor Cycle Fixed Assets
Purchase on New land Fixed assets
Scooter/bike Scooter
Fixed assets Fixed assets
Furniture & Fitting Fixed assets
Showroom Fixed assets
Master Plus Investment
Mutual Fund Investment
Opening Stock Stock in Hand
Outstanding Exp Current Liabilities
Provision on office Exp Current Liabilities
Rent Payable Current Liabilities
Salary payable Current Liabilities
Any Bank Account Current Assets
Purchase  Purchase Account
Purchase On Raw material  Purchase Account
Return Outward  Purchase Account
Purchase return  Purchase Account
Railway Authority Sundry Debtors
Any Customer Sundry Debtors
Insurance Company Sundry Debtors
Any Supplier Sundry Creditor
Goods Sent On Consignment Sales Accounts
Return Inward Sales Accounts
Shares & Bonds Investment
Bank Loan Loan & Liabilities

लेखा-बही बनाना

Ledger Creation

हम निम्नलिखित प्रश्न का Ledger Creation को समझते है |
Shivam Computers के लेन – देन को समझते है |
(Transaction Details of Shivam Computer)

1-Apr

5,00,000 रुपये के साथ शिवम कंप्यूटर शुरू होता है। 1,00,000 रुपये के साथ भारतीय स्टेट बैंक में एक बैंक खाता खोलता है।

2-Apr

  • 30,000 का फनीचर और 25,000 का मशीनरी खरीदा।

3-Apr

  • 2,00,000 रुपये का सामान खरीदा।

4-Apr

  • 25,000 रुपये का सामान बेचा।

5-Apr

  • 50,000 रुपये के साथ IDBI बैंक में एक बैंक खाता खोलता है।

6-Apr

  • 25,000 का सामान Micro Computer से खरीदता है।

7-Apr

  • 33,000 का सामान Rajesh को बेचता है।

8-Apr

  • 25,000 का कंप्यूटर अपने व्यवसाय के लिए खरीदता है। SBI चेक के द्वारा भुगतान करता है।

9-Apr

  • 20,000 रुपये का भुगतान Micro Computer को IDBI चेक द्वारा करता है।

10-Apr

  • 32,500 रुपये नगद राजेश से प्राप्त करता है। उसे 500 रुपये का छूट देता है।

11-Apr

  • 50,000 का सामान Computer World से उधार में खरीदता है।

12-Apr

  • 30,000 का सामान Rajendra  को उधार में बेचता है।

13-Apr

  • 5,000 का सामान Computer World को वापस करता है और SBI चेक द्वारा उसका बाकी पैसा देता है।

14-Apr

  • 15,000 का सामान Micro Computer से खरीदकर Raj Computer को 16,500 में बेचता है।

15-Apr

  • 500 का सामान Raj Computers को वापस करता है जिसे Micro Computer  को वापस  कर दिया जाता है।

16-Apr

  • 25,000 SBI में और 10,000 IDBI में जमा करता है।

17-Apr

  • 10,000 का सामान खरीदता है।

18-Apr

  • 6,000 का सामान Digital Computer  को नगद में बेचता है।

19-Apr

  • 14,500 का चेक Raj Computers देता है जिसे IDBI बैंक में जमा किया जाता है।

20-Apr

  • 10,000 का सामान नगद खरीदकर 11,500 नगद में बेचता है।

21-Apr

  • 5,000 IDBI बैंक से मालिक खुद के उपयोग के लिए निकालता है।

22-Apr

  • 10,000 Micro Computer को SBI चेक द्वारा भुगतान करता है।

23-Apr

  • 5,000 का Printer ऑफिस उपयोग के लिए खरीदता है।

24-Apr

  • 20,000 का सामान Micro Computer से खरीदता है। 15,000 का नगद भुगतान करता है।

25-Apr

  • 1,000 का Telephone Bill IDBI चेक द्वारा भुगतान करता है।

26-Apr

  • 1,500 के Electricity Bill का भुगतान SBI चेक द्वारा करता है।

27-Apr

  • 25,000 का सामान बेचता है।

28-Apr

  • 45,000 का सामान Ranjan Infotech से खरीदता है और उसे 25,000 देता है।

29-Apr

  • 27,000 का सामान Infotech Computer को बेचता है |

30-Apr

  • 10,000 ऑफिस का किराया और 15,000 वेतन का भुगतान करता है।

अब हम इस सवाल को बनाते हैं।

 

सबसे पहले हम पता करेंगे की इसमें कौन कौन सा लेजर बनाने लायक है और लेजर किस अकाउंट के अधीन आता है।

Cash A /C पहले से ही बना होता है, इसलिए इसे बनाने की जरुरत नहीं है।

1 अप्रैल को मालिक द्वारा 5,00,000 रु से व्यवसाय शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब व्यवसाय का Capital यानि पूंजी 5,00,000 रुपये है। इसलिए हमें एक Capital का लेजर बनाना होगा।

जैसे ही हम टैली खोलेंगे, नीचे वाला Screen आ जायेगा।

Account Info. पर हम Enter करके आगे के Screen पर जायेंगे जो नीचे के screen जैसा दिखाई देगा |

लेजर पर इंटर करने के बाद नीचे वाला Screen आयेगा। जिसमे हम Multiple Ledger को चुनेंगे | फिर इंटर करने पर लेजर बनाने का Screen आयेगा।

अब हम Capital A/c का लेजर बनायेंगे जो की Capital A/c के under रहेगा। Opening

Balance में हम 5,00,000 डालेंगे। Screen नीचे के Screen जैसा दिखाई देगा।

Enter या Y बटन दबाकर Accept कर लीजिए ।

इसी तरह अन्य ledger भी बनाइये।

ऊपर दिए गए प्रश्न में निम्नलिखित Ledger बनेंगे।

LEDGER NAME UNDER

CAPITAL CAPITAL A/C
SBI BANK A/C
FURNITURE FIXED ASSETS A/C
MACHINERY FIXED ASSETS A/C
PURCHASE PURCHASE A/C
SALES SALES A/C
IDBI BANK A/C
MICRO COMPUTER SUNDRY CREDITOR A/C
RAJESH SUNDRY DEBTOR A/C
COMPUTER FOR OFFICE USE FIXED ASSETS A/C
DISCOUNT ALLOWED INDIRECT EXPENSES A/C
COMPUTER WORLD SUNDRY CREDITOR A/C
RAJENDRA SUNDRY DEBTOR A/C
RAJ COMPUTER SUNDRY DEBTOR A/C
RETURN INWARD SALES A/C
RETURN OUTWARD PURCHASE A/C
DIGITAL COMPUTER SUNDRY DEBTOR A/C
DRAWING CURRENT ASSETS A/C
PRINTER FOR OFFICE USE FIXED ASSETS A/C
TELEPHONE BILL INDIRECT EXPENSES A/C
ELECTRICITY BILL INDIRECT EXPENSES A/C
RANJAN INFOTECH SUNDRY CREDITORS A/C
INFOTECH COMPUTER SUNDRY DEBTOR A/C
OFFICE RENT INDIRECT EXPENSES A/C
SALARY INDIRECT EXPENSES A/C

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की Tally me Chart of Accounts क्या हैं? chart of accounts in tally? chart of accounts in tally in Hindi की पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी।

मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! मे दुबारा Visit करे.

4 thoughts on “How to do Ledger Creation?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'